जमशेदपुर, सितम्बर 4 -- जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की कर व्यवस्था में बड़ा सुधार किया गया है। केंद्र सरकार ने 12% और 28% जीएसटी स्लैब को समाप्त करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। भाजपा जिला कोषाध्यक्ष कृष्णा शर्मा काली ने कहा कि यह कदम आम उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम करेगा और किसानों, छोटे उद्यमियों, एमएसएमई उद्योगों एवं स्टार्टअप्स को नई गति देगा। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं के लिए नए अवसर खुलेंगे। यह सुधार ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...