आगरा, दिसम्बर 17 -- मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने चारों जिलों में की वसूली और आईजीआरएस की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को समीक्षा बैठक में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने कर वसूली की समीक्षा करते हुए वाणिज्य कर, स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन, परिवहन, विद्युत, आबकारी, खनिज एवं विधिक माप विज्ञान मद में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त किया। आगरा में आरसी वसूली कम होने पर विशेष नाराजगी जताते हुए मथुरा सहित अन्य जनपदों को भी वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में प्रवर्तन की कार्यवाही तेज करने तथा निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा। आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान मंडल की रैंक में गिरावट पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने निर्देश दिए कि हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण...