बदायूं, फरवरी 25 -- जनपद में जनवरी 2025 तक के राजस्व व कर करेत्तर वसूली के लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्ति की डीएम ने समीक्षा की। उन्होंने आरसी का मिलान कर उसकी रिकवरी करने के लिए भी कहा। परिवहन विभाग वसूली में मंडल में प्रथम है। डीएम ने स्टांप व पंजीयन, आबकारी, वाणिज्य कर, परिवहन देय, विद्युत देय सहित विभिन्न विभागों की राजस्व व कर करेत्तर वसूली को लेकर दिशा निर्देश दिये और उसावां ईओ का जबाव तलब किया। सोमवार को डीएम निधि श्रीवास्तव ने कलक्ट्रेट स्थित सभागार में मासिक समीक्षा की। इस दौरान राजस्व व कर करेत्तर वसूली को तहसील, निकाय बार जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर विभागीय समन्वय के साथ वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कहा। लक्ष्य के सापेक्ष धीमी प्रगति पर ईओ नगर पंचायत उसावां से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश भी दिए हैं। एडीए...