अररिया, सितम्बर 24 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। भाजपा के नगर उपाध्यक्ष एवं युवा व्यवसायी आदर्श गोयल ने स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी को एक ज्ञापन सौप कर, कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट एवं धारा 12 ए के नवीनीकरण हेतु अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यवसायिक एवं कर-पेशेवर समुदाय की ओर से हम अत्यंत सम्मानपूर्वक निवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं कि कर लेखा परीक्षा रिपोर्ट एवं संबंधित अनुपालन, विशेष रूप से धारा 12 ए के नवीनीकरण हेतु समय-सीमा बढ़ाई जाए। यह अनुरोध असाधारण परिस्थितियों को देखते हुए किया जा रहा है, जो करदाताओं एवं पेशेवरों के नियंत्रण से परे हैं। आईटीआर फॉर्म एवं यूटिलिटी जारी होने में विलंब एवं आयकर पोर्टल पर लगातार तकनीकी बाधाएँ इस समस्या का विस्तृत आधार है। 17 सितम्बर 2025 तक भी पोर्टल पर गंभीर तकनीकी समस्याएँ बनी ह...