संवाददाता, जून 3 -- आगरा के लंगड़े की चौकी नाले के पास से गुजर रही पानी की 30 इंच व्यास की राइजिंग मेन लाइन को शिफ्ट करने के काम के कारण दो दिन आधे शहर में पानी नहीं आएगा। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि चार जून को सुबह जलापूर्ति के बाद काम शुरू किया जाएगा। जिस वजह से उसी दिन शाम को और पांच जून को सुबह और शाम को जलापूर्ति बाधित रहेगी। पाइप लाइन शिफ्टिंग के कारण इन दोनों दिन विजय नगर, गांधी नगर, नगला हरमुख, नगला छि‌द्दा, मोतिया की बगीची, महाराणा प्रताप, स्टाफ क्वार्टर, वसंत टाकीज, सेंट पीटर्स कॉलोनी, घटिया आजम खां, देहली गेट का आंशिक भाग, ट्रांस यमुना फेस-1 व 2, नरायच, सीतानगर, शंभू नगर, बालाजी नगर, हाथरस रोड, रामबाग, एत्मादुद्दौला, कालिन्दी विहार, शाहदरा और यमुनापार के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाXधित रहेगी।जलकल ने की तैयारी अधिशा...