नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारत में इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज हर साल तेजी से बढ़ रहा है और 2026 इस सेगमेंट के लिए अब तक का सबसे बड़ा साल साबित हो सकता है। टाटा (Tata), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टोयोटा (Toyota), किआ (Kia), महिंद्रा (Mahindra) और कई इंटरनेशनल ब्रांड्स अपनी नई EV कारें और SUV लॉन्च करने की तैयारी में हैं। कुछ मॉडल्स की लॉन्च डेट और डिटेल्स कन्फर्म हो चुकी हैं, जबकि कुछ अभी उम्मीद के तौर पर देखे जा रहे हैं। लेकिन, एक बात तय है कि 2026 में EV खरीदने वालों के पास पहले से कहीं ज्यादा ऑप्शन होंगे। आइए जानते हैं 2026 में आने वाली टॉप अपकमिंग EV कारें और समझते हैं कि इनमें से किसका इंतजार करना समझदारी होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- रिकॉर्ड! 35 लाख से ज्यादा सेल, भारत में सालों से सुपरहिट मारुति की ...