फतेहपुर, जनवरी 16 -- फतेहपुर/खागा, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत परिषदीय शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए आयकर कटौती के विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। वित्त एवं लेखाधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए आयकर कटौती के दायरे में आने वाले शिक्षकों के जनवरी माह के वेतन से आयकर कटौती की जाएगी। सभी बीईओ को पत्र के माध्यम से स्पष्ट किया गया है कि आयकर की गणना करते समय मार्च 2025 से फरवरी 2026 तक प्राप्त वेतन, बोनस 53 से 55 प्रतिशत तथा 55 से 58 प्रतिशत तक भुगतान किया गया महंगाई भत्ता, साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्राप्त अन्य समस्त अवशेष धनराशि को कुल आय में सम्मिलित किया जाएगा। वित्त एवं लेखाधिकारी ने निर्देशित किया है कि आयकर नियमों के अंतर्गत निर्धारित ग...