प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले से आम उपभोक्ता और शिक्षा से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। कॉपी-किताब को कर मुक्त करने के निर्णय को अभिभावकों ने राहत की खबर माना है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बच्चों की पढ़ाई का खर्च कम होगा और कॉपियों की कीमत बढ़ने की बजाय घट सकती है। हालांकि, इस फैसले ने कागज और स्टेशनरी कारोबार से जुड़े व्यापारियों को दुविधा में डाल दिया है। प्रयागराज के थोक व्यापारियों का कहना है कि कॉपी-किताब पर कर हटने से पहले कागज पर जीएसटी 12 से 18 प्रतिशत तक कर दिया गया है। अब कॉपी-किताब को कर मुक्त करने से उत्पादन और वितरण की प्रक्रिया को लेकर भ्रम की स्थिति है। व्यापारियों का कहना है कि मैन्युफैक्चरिंग हब से बड़े पैमाने पर कागज और स्टेशनरी का माल थोक व्यापारियों के माध्य...