बलरामपुर, जुलाई 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। शासन के निर्देशा पर नगर पंचायत तुलसीपुर में संपत्ति कर निर्धारण के लिए पुन: सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के उपरांत आपत्ति मांगी जाएगी तो उसका कार्यालय में प्रार्थना-पत्र देकर संपत्ति कर को दुरुस्त करवाया जा सकता है। इस बात की जानकारी अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे ने दी है। उन्होंने बताया की आपत्तियों के निस्तारण के उपरांत अंतिम रूप से संपत्ति कर का निर्धारण कर दिया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने नगर वासियों से अपील किया कि सर्वे करने वाली टीम एवं नगर पंचायत कर्मियों का कर निर्धारण में सहयोग करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...