रामनगर, नवम्बर 29 -- रामनगर। पंजीयन निरस्त होने के बावजूद लगातार व्यापार कर रही फर्मों की जांच की जा रही है। यह जानकारी सहायक आयुक्त राज्य कर अनिल कुमार सिन्हा ने शनिवार को राज्य कर भवन छोई में हुई प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र के एक आभूषण व्यवसायी की विभागीय टीम जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया करीब तीन करोड़ की बिक्री प्रकाश में आई है। व्यापारी से तत्काल दो लाख रुपए जमा कराया गया और शेष करदेयता को 15 दिन के अन्दर जमा कराने के निर्देश दिए गए। निर्माणाधीन इकाईयों से पिछले माह में लगभग तीन करोड़ कर रिवर्स कराया गया है। 22 सितंबर 2025 से जीएसटी में हुए परिवर्तन के फलस्वरूप रामनगर के होटल और रिसॉर्ट से 53.01 लाख रिवर्स कराया गया। अन्य व्यापारियों पर भी कार्रवाई चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...