नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 190 करोड़ रुपये का सीमा शुल्क कथित तौर पर नहीं चुकाने को लेकर मुंबई में एक व्यवसायी और उसके कर्मचारियों के परिसरों पर छापेमारी की। ईडी अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायी और उसके कर्मचारियों पर फर्जी निर्यात दस्तावेज बनाकर माल को नेपाल और बांग्लादेश निर्यात किये जाने का गलत दावा करने का आरोप है, जबकि असल में ये वस्तुएं देश के अंदर ही बेची जा रही थीं। ईडी अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई द्वारा मैसर्स टाइटन सी. एंड एयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि 190 करोड़ रुपये का सीमा शुल्क भुगतान नहीं करने के प्रमुख आरोपियों में से एक विकास गर्ग और उसके कर्मचारियों के आवासीय और व्यावसायिक परिसरों की बुधवार को तलाशी ली गई। ईड...