प्रयागराज, फरवरी 7 -- राज्य जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई में मोबाइल और इलेक्ट्रिक वाहन शोरूम में कर चोरी का मामला सामने आया। गुरुवार को की गई छापेमारी में अधिकारियों ने लाखों की कर चोरी पकड़ते हुए दस्तावेज जब्त किए। जांच के दौरान फर्म संचालक ने मौके पर ही 60 लाख रुपये जमा कर दिए। हालांकि, अभी कागजातों की गहन जांच जारी है, जिसके बाद कर चोरी की वास्तविक राशि का खुलासा होगा। संयुक्त कार्रवाई में कई अधिकारी शामिल एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 मुक्तिनाथ वर्मा, ग्रेड 2 दीनानाथ और ज्वाइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार के नेतृत्व में असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव, राजेश सिंह और अरविंद की टीम ने यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान शोरूम में कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने लैपटॉप, बिलिंग कागजात और अन्य दस...