उरई, नवम्बर 19 -- पांच घंटे खंगाले गए िबल व बाउचर, मचा रहा हड़कंप भनक पाकर कई कारोबारी दुकानों को बंद कर रफूचक्कर फोटो परिचय छापेमारी दौरान बैठे पुलिस कर्मी 19 कोंच 106 कोंच। संवाददाता राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी ने टीम के साथ कोंच नगर के बड़े कारोबारी राजेश एंड ब्रदर्स गल्ला मंडी गेट के सामने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने लगभग पांच घंटे बिल बाउचर और पेपर खंगालें। पता चला है िक टीम ने कर चोरी की सूचना पर छापेमारी की गई है। हालांकि घंटों की पड़ताल के बाद टीम िलखा पढ़ी कर वापस लौट गई। बुधवार को कोंच नगर में नदीगांव रोड पर गल्ला मंडी गेट के ठीक सामने राजेश एंड ब्रदर्स की दुकान पर दोपहर अचानक जीएसटी टीम की गाड़ियां रूकी तो हड़कंप मच गया। इस खबर से नगर के बड़े कारोबारी शटरों को धड़ाधड़ गिरा रफूचक्कर हो गए। ...