देहरादून, मई 29 -- जिला स्तरीय राजस्व संवर्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में राजस्व लक्ष्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कर चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को इनाम भी दिया जाए। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कर राजस्व और गैर कर राजस्व को लेकर सरकार की ओर से विभागों के लिए तय लक्ष्यों को हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व स्रोत बढ़ाने की दिशा में काम करने की नसीहत दी। साथ ही कहा कि कर चोरी करने वालों बख्शा न जाए। उन पर नजर रखें और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह से राजस्व को नुकसान न हो। उन्होंने बाट माप, खनन और परिवहन विभाग को प्रवर्तन की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए कहा। साथ ही ऊर्जा निगम और पेयजल विभाग को उपभोक्ताओं के कनेक्शनों का...