लखनऊ, अक्टूबर 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर विभाग अब जिन वाहनों को माल चोरी के आरोप में पकड़ेगा, उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने की कार्रवाई परिवहन विभाग भी करेगा। कई बार ऐसे वाहनों के खिलाफ यह कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह निर्णय राज्य कर विभाग और परिवहन विभाग के अफसरों की संयुक्त बैठक में लिया गया। परिवहन आयुक्त ने हर जिले में 30 अक्तूबर को परिवहन विभाग और राज्य कर विभाग के अफसरों की संयुक्त ट्रेनिंग भी कराने को कहा है। राज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव एम. देवराज के निर्देश 17 अक्तूबर को परिवहन आयुक्त कार्यालय में इस मुद्दे पर बैठक हुई थी। इसमें मुद्दा उठा था कि माल एवं सेवाकर अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए जिन वाहनों पर राज्य कर विभाग के सचल दलों द्वारा कार्रवाई की जाती है, उन वाहनों के मालिकों-ड्राइवरों द्...