बस्ती, फरवरी 6 -- बस्ती। कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा सोमवार को कलेक्ट्रेट में हुई। डीएम अंद्रा वामसी ने स्टाम्प कर वसूली के बढ़ोत्तरी के लिए सर्किल रेट के अनुसार गांव चिन्हित करने और हर्रैया व सदर तहसील के लिए निर्देशित किया है। इस कार्य में विकास प्राधिकरण को भी शामिल किया है। आबकारी, विद्युत, वाणिज्यकर, परिवहन, पूर्ति, अवस्थापना औद्योगिक विकास, मंडी, औषधि, खाद्य एवं रसद, खनन, सड़क परिवहन समेत अन्य विभागों की समीक्षा किया। पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की प्रगति कम है। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें, जिससे की जिले की रैंकिंग अच्छी हो। उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि न्यायालयों में राजस्व मुकदमों का नियमानुसार, ससमय निस्तारण किया जाए। एडीएम कमलेश चन्द्र, स...