कौशाम्बी, अगस्त 6 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी लाने का निर्देश देते हुए लापरवाही पर सब रजिस्ट्रार चायल को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने एक सब रजिस्ट्रार, बीडीओ व तीन ईओ को कारण बताओ जारी कर दिया। कर करेत्तर की समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर, परिवहन, खनन, आबकारी, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, मण्डी, विद्युत एवं नगर निकाय में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति न पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाणिज्यकर, परिवहन, खनन, आबकारी व मण्डी के अधिकारियों से माह में किए गए प्रव...