सहारनपुर, नवम्बर 10 -- देवबंद। टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गोयल का स्वागत किया गया। शनिवार रात मंगलौर चौकी स्थित सभ्ीाागार में आयोजित कार्यक्रम में कर अधिवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन गोयल ने कहा कि हरिद्वार में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन का छठा वार्षिक अधिवेशन देवबंद टैक्स बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया था। कहा कि अधिवेशन में उत्तर प्रदेश से 500 से अधिक कर अधिवक्ता शामिल हुए थे। गोयल ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। इस दौरान टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं एवं गणमान्य लोगों ने नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष को माल्र्यापण कर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित...