कन्नौज, दिसम्बर 6 -- कन्नौज। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन के हरिद्वार में विगत माह हुए त्रिमासिक चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य पद पर निर्वाचित हुए अधिवक्ता निशंक जैन का स्वागत किया गया। ब्राइट टैक्स बार एसोसिएशन कन्नौज द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें नाजिम अख्तर , डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग, राजीव त्यागी डिप्टी कमिश्नर राज्य कर विभाग मनीष राय असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग, विवेक कुमार असिस्टेंट कमिश्नर राज्य कर विभाग प्रभात त्रिपाठी राज्य कर अधिकारी व ब्राइट टैक्स बार एसोसिएशन कन्नौज संस्था के अध्यक्षकमलेश सक्सेना, सचिव संदीप यादव, अजीत मिश्रा, पोशाक पाठक, नवनीत कुमार वर्मा, गोपाल, अरविंद तोमर, आलोक दुबे, सौरभ बाजपेई, नवीन दुबे वरुण त्रिपाठी अनिल शुक्ला शशि शर्मा इमरान नलिनी मिश्रा, अखिलेश,सौरभ श्रीवास्तव,असीम दुबे आदि ...