देवरिया, नवम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। नगर पालिका परिषद देवरिया में शामिल किए गए नए आठ वार्डों में व्यवसायिक व आवासीय भवनों पर कर अधिरोपित करने के लिए भवनों का सर्वे करने का कार्य चल रहा है। यह कार्य लोजिकुफ टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। जो सर्वे कार्य कर भवनों को एक सर्वे नंबर जनरेट करेगी। नगर पालिका परिषद देवरिया में 33 वार्डं हैं, जिसमें 25 पुराने वार्ड हैं। जबकि आठ नए वार्डों को 2022-23 में शामिल किया गया है। पुराने वार्डों में 22 हजार भवनों पर जलकर व गृहकर अधिरोपित किया जा सका है। जबकि नए वार्डों के भवनों पर अभी कर अधिरोपित नहीं किया गया है। नए वार्डों के आवासीय व व्यवसायिक भवनों पर कर अधिरोपित करने के लिए पालिका द्वारा लोजिकुफ टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से भवनों का सर्वे कराया जा रहा है। यह कम्पनी ...