नई दिल्ली, अगस्त 1 -- मोटोरोला का कर्व्ड डिस्प्ले वाला प्रीमियम फोन Motorola Edge 50 Pro ग्राहकों को मिडरेंज सेगमेंट में खरीदने का मौका मिल रहा है। ब्रैंड ने दावा किया है कि इस डिवाइस में दुनिया का पहला AI पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में दुनिया का पहला 1.5K 144Hz ट्रू-कलर डिस्प्ले मिलता है। इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से दिया जा रहा है। Motorola Edge 50 Pro सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें IP68 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित कई फीचर्स मिलते हैं और 50MP इंटेलिजेंट OIS कैमरा दिया गया है और 3x टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इस फोन में सिलिकॉन वीगन लेदर फिनिश मेटल फ्रेम के साथ मिल रहा है। यह भ...