रांची, अप्रैल 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के मूलवासी खतियानी मझियस बकास्त जमीन मालिकों द्वारा गुरुवार को सीओ, डीसी और एसपी को अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन के आलोक में चार अप्रैल को कर्रा अंचल कार्यालय में उपायुक्त के निर्देश पर शिकायतवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम में सभी मूलवासी खतियानी मझियस बकास्त रैयतों को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा, ताकि उन्हें प्रशासन पर भरोसा हो कि उनकी जमीन पर कोई विवाद नहीं खड़ा किया जाएगा। इससे पहले कर्रा प्रखंड के सैकड़ों खतियानी, मझियस बकास्त रैयत जमीन मालिक गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। कुलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर कर्रा सीओ को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही उपायुक्त खूंटी एवं एसपी को भी...