रांची, मई 5 -- कर्रा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कर्रा में सोमवार को नवपदस्थापित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनीता कुमारी का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सीएचसी के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें बुके भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ अनीता कुमारी ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सभी ऐसे सेवा क्षेत्र से जुड़े हैं, जहां काम के साथ लोगों का आशीर्वाद और पुण्य भी मिलता है। गरीबों की सेवा ही हमारा प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी अस्पताल में आनेवाले हर मरीज को समुचित स्वास्थ्य सेवा देना हमारा दायित्व है और इसके लिए वह 24 घंटे सहयोग को तत्पर रहेंगी। डॉ अनीता ने स्पष्ट किया कि सभी स्वास्थ्यकर्मी उनके अपने ...