रांची, सितम्बर 9 -- खूंटी, संवाददाता। जिला प्रशासन, खूंटी पुलिस और नगर पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को शहर के कर्रा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। कार्यपालक दंडाधिकारी बिपिन चंद्र विश्वास के नेतृत्व में चले इस अभियान में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया गया और घरों व दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण को बुलडोज़र से ध्वस्त किया गया। अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के बोर्ड और सूचना पट्ट जब्त किए गए। साथ ही सड़क किनारे बने गड्ढों को भी जेसीबी से भरकर समतल किया गया। इस अभियान से पूर्व नगर पंचायत द्वारा माइकिंग कर लोगों को स्वतः अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। चेतावनी मिलने के बाद कई दुकानदारों ने स्वयं ही दुकान के बाहर रखे सामान अंदर कर लिए। जिन दुकानदारों और घर मालिकों ने निर्देश का पालन नहीं किया, उनके अतिक्रमण को नगर...