रांची, सितम्बर 26 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत अब तक 8248 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है। यह अभियान 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलेगा। प्रखंड अंतर्गत कुल 22 स्वास्थ्य उपकेंद्र, सीएचसी और पीएचसी में महिलाओं की हाइपरटेंशन, डायबिटीज, हीमोग्लोबिन, टीबी, एएनसी व एनसीडी संबंधी जांच की जा रही है। साथ ही सिकल सेल जांच, आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड, टीकाकरण, एमसीपी कार्ड उपलब्ध कराने के साथ मासिक धर्म स्वच्छता और पोषण देखभाल पर परामर्श सेवाएं दी जा रही हैं। अभियान के दौरान शुक्रवार को सीएचसी कर्रा में ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया, जिसमें चार कार्यालय कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ अनिता कुमारी, डॉ कल्पलता, बीपीएम जैनी मि...