रांची, अगस्त 5 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के सुवारी, मेरले, घोरपिंडा, गुनगुनिया, कोने, तिमड़ा, असलमाड़ी, मदुगामा और मानपुर सहित कई गांवों के किसानों को हंस फाउंडेशन की तरफ से बड़ी मदद मिली है। फाउंडेशन ने 400 किसानों को मडुवा की खेती और 200 किसानों को लाह की खेती के लिए कीटनाशक, उर्वरक और स्प्रे मशीनें बांटीं। हंस फाउंडेशन कर्रा और तोरपा प्रखंडों में किसानों की आजीविका सुधारने के लिए लाह और मडुवा की खेती को बढ़ावा दे रहा है। इसके लिए कर्रा प्रखंड के 20 गांवों का चयन किया गया है, जहां किसानों को न सिर्फ खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण, बीज, कीटनाशक, उर्वरक और स्प्रे मशीन जैसे जरूरी उपकरण भी दिए जा रहे हैं। मडुवा की खेती करने वाले किसानों को 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया, 250 मिलीलीटर नैनो डीएपी और 100 ग्राम...