रांची, नवम्बर 18 -- कर्रा, प्रतिनिधि। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने हेतु कर्रा प्रखंड में मंगलवार को 156 शिक्षकों की टीचर नीड असेसमेंट (टीएनए) परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनीला केरकेट्टा ने शिक्षकों से ईमानदारीपूर्वक परीक्षा देने की अपील की। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहू ने बताया कि टीएनए का उद्देश्य शिक्षकों के ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन कर लक्षित प्रशिक्षण देना है। परीक्षा तीन दिनों तक चलेगी। मौके पर विश्व दीपक झा, राजेश प्रसाद, संदीप कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...