रांची, अगस्त 28 -- कर्रा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जरियागढ़ थाना क्षेत्र के बकसपुर गांव स्थित रेलवे स्टेशनटोली में हाथी ने एक घर की दीवार तोड़ दी। वहीं दीवार के मलबे में दबकर मां और उसके बेटे की मौत हो गई। मृतकों में 28 वर्षीय एतवारी बारला और चार वर्षीय पुत्र तुलसी बारला शामिल हैं। वहीं घर में सो रही आठ वर्षीय पुत्री बंधनी बारला घायल हो गई उसका प्राथमिक उपचार सीएचसी कर्रा में करने के बाद उसे सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया गया। घटना बुधवार की रात लगभग एक बजे की है। जानकारी के अनुसार, रात में हाथी बकसपुर गांव स्थित रेलवे स्टेशनटोली पहुंचा और किसान डोडेया बारला के घर को अपना निशाना बनाया। हाथी के हमले से घर की दीवार गिर गई जिससे घर में सो रहे तीनों मलबे में दब गए। इस दौरान मां-बेटे की मौके पर मौत हो गई और पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि प्रत्...