रांची, जून 10 -- कर्रा, प्रतिनिधि। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने मंगलवार को कर्रा प्रखंड में महिला सशक्तिकरण एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की। कार्यक्रम में ग्रामोत्थान योजना के केंद्रीय प्रमुख डॉ ललन कुमार शर्मा ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई और हस्तशिल्प के जरिए आत्मनिर्भर बनाना है। यह प्रशिक्षण केंद्र महिलाओं को रोजगार का अवसर देने के साथ-साथ सामाजिक और मानसिक विकास का मंच भी प्रदान करेगा। जिला अध्यक्ष ज्योतिष भगत ने इसे गांव की बेटियों के लिए सराहनीय कदम बताया। उद्घाटन समारोह में प्रकाश महतो ने मंच संचालन किया। मौके पर कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...