रांची, दिसम्बर 14 -- कर्रा, प्रतिनिधि। बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है और सब्जियों के बढ़े दामों ने रसोई का बजट पूरी तरह गड़बड़ा दिया है। ठंड के मौसम में सस्ती मिलने वाली हरी सब्जियां इस वर्ष आम आदमी की पहुंच से दूर होती नजर आ रही हैं। किसानों के अनुसार लगातार दो से ढाई महीने हुई बारिश से करीब 75 प्रतिशत सब्जी फसल बर्बाद हो गई, जिससे दाम बढ़ गए हैं। रविवार को कर्रा साप्ताहिक बाजार में फूलगोभी 60, पत्तागोभी 40, सेम 80, टमाटर 40, करेला 80-100, हरी मटर 100 और पालक 40-50 रुपये प्रति किलो बिके। उपभोक्ताओं ने बताया कि महंगाई के कारण सब्जियों की खरीद में कटौती करनी पड़ रही है और गरीब परिवारों की थाली से हरी सब्जियां लगभग गायब हो गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...