रांची, अगस्त 5 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा मुख्य सड़क पर कसमार मोड़ के पास स्कूटी से गिरकर दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार देर शाम सात बजे की है। मृतकों में एक की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के कोड़ाकेल गांव निवासी 20 वर्षीय अरविंद कंडुलना के रूप में हुई है। सड़क दुर्घटना में मृत दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है। अरविंद कंडुलना संत जोसफ कॉलेज तोरपा में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जाता है कि अरविंद अपने दोस्त के साथ स्कूटी से कहीं घूमने निकला था। कसमार गांव के पास दोनों स्कूटी से सिर के बल सड़क पर गिर गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शव को बरामद कर थाना ले आई है। बुधवार को दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...