रांची, मई 16 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के बमरजा पंचायत के बमरजा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को समाजसेवी अखिलेश गोप के नेतृत्व में एकजुट होकर श्रमदान किया और दो किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के गड्ढों को भरकर उसे चलने लायक बनाया। सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम सभा की, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों से इस रास्ते की मरम्मत के लिए स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों से कई बार आवेदन किया गया, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जिस रास्ते को सामान्य तौर पर 5 से 10 मिनट में तय किया जा सकता है, सड़क की जर्जर हालत के कारण उसे पार करने में 30 से 40 मिनट का समय लग जाता है। इससे उन्हें आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक में ग्रामीणों ने कर्रा-गोविंदपुर म...