रांची, अक्टूबर 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कर्रा एवं आसपास के विभिन्न पूजा पंडालों में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बड़े ही श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ किया गया। सुबह से ही पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वैदिक मंत्रोच्चारण और पारंपरिक अनुष्ठानों के बीच पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना संपन्न कर प्रतिमाओं का विसर्जन जलाशयों में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक रूप से सिंदूर खेला किया और एक-दूसरे को मंगलकामनाएं दीं। जगह-जगह श्रद्धालु माताओं का आशीर्वाद लेते और अरवा चावल से माताओं को चुमावन कर अगले वर्ष पुनः आगमन की कामना करते देखे गए। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्त मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती एवं भगवान गणेश के जयकारे लगाते आगे बढ़ते रहे। भक्ति गीतों की धुन पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया और जगह-जगह...