रांची, जनवरी 15 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड में कड़ाके की ठंड और शीतलहरी से जनजीवन प्रभावित है। ठंडी हवाओं के कारण गरीब और असहाय लोग सबसे अधिक परेशानी झेल रहे हैं। इसी को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी ने गुरुवार को जरिया पंचायत के चूरले गांव में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी दिखी और उन्होंने इस पहल के लिए आभार जताया। राहुल केशरी ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना जेएमएम की प्राथमिकता है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...