रांची, जून 7 -- खूंटी, संवाददाता। कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी पुल के पास शुक्रवार की देर रात ऑल्टो कार और टेंपो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बाजार जलटंडा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर चारों अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मृतक 65 वर्षीय जगरू स्वांसी और 50 वर्षीय बुधुआ महली सुआरी जलटंडा गांव के निवासी थे। वहीं दोनों घायल शंकर सिंह और सुकरमनी देवी रोलागुटू गांव के रहनेवाले हैं। बताया जाता है कि जगरू स्वांसी की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई, जबकि बुधुआ महली ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले घायलों को कर्रा सीएचसी लाया गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए दोनों को सदर अस्पताल भेजा गया था। वहीं गांव मे...