रांची, नवम्बर 1 -- तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम छाता स्थित अखाड़ा मैदान के पास गत 13 अक्तूबर को पदमपुर निवासी शफीक मियां पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए पुलिस ने गोली चलाने के दो आरोपियों शाहिद मियां और मोदसीर अहमद उर्फ मो राजा खान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। शाहिद कर्रा के बड़ाइक टोली और मोदसीर हैदर कॉम्प्लेक्स खूंटी का रहने वाला है। इस आशय की जानकारी देते हुए तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों ने 13 अक्तूबर को शफीक मियां नामक व्यापारी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद कर्रा थाना में मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तोरपा ख्रिस्तोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में वि...