रांची, अगस्त 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के बमरजा पंचायत अंतर्गत सादुल्ला गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना दोपहर लगभग 2:15 बजे की है, जब गांव के एक खेत में धान की रोपाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक आसमान में तेज गरज के साथ बिजली कड़कने लगी और देखते ही देखते वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में आकर 17 वर्षीय दिव्या रानी कुमारी एवं 45 वर्षीय सबिता देवी खेत में ही गिरकर बेहोश हो गईं। इलाज के लिए लाया गया कर्रा सीएचसी: घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दोनों महिलाओं को आनन-फानन में कर्रा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों को खूंटी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है...