रांची, सितम्बर 29 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड की विभिन्न पूजा समितियों ने सोमवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप की पूजा-अर्चना की। भक्तों ने विधि-विधान और श्रद्धा-भक्ति के साथ पूजा-अर्चना में भाग लिया। कर्रा स्थित शिवालय कर्रा दुर्गा पूजा समिति, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति महतो कर्रा लोधमा, जरियागढ़, गोबिन्दपुर सहित कई स्थानों पर मां की पूजा की गई। इसके बाद नदी व जलाशयों में जाकर माता दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का हवन कर पवित्र जल लाया गया और परंपरा के अनुरूप नवपत्रिका के साथ माता को भव्य पंडालों में विराजमान कराया गया। इस अवसर पर शिवालय कर्रा दुर्गा पूजा समिति के पंडाल का उद्घाटन भूतपूर्व शिक्षक मेघनाथ ओहदार, केदार प्रसाद एवं संतोष साव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुंडू ने कहा कि यह पर्व सामाजिक एकता औ...