रांची, फरवरी 15 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के उड़िकेल गांव में सात फरवरी को बिरसी मुंडाइन हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में बिरसी के भाई सोमरा हेमरोम उर्फ नादा हेमरोम और उसका दोस्त सामुएल आइंद शामिल हैं। बताया जाता है कि बिरसी मुंडाइन सात फरवरी को उड़िकेल ग्राम में पत्थलगड़ी और कानभेदी रस्म में शामिल होने मायके आई थी। पुरानी रंजिश के कारण उसका भतीजा सोमरा हेमरोम उर्फ नादा हेमरोम ने अपने दोस्त सामुएल आइंद के साथ मिलकर बिरसी मुंडाइन की सात फरवरी को पत्थर से कूचकर हत्या दी थी। इस संबंध में मृतका के परिजनों ने जरियागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद जरियागढ़ थाना प्रभारी राजू कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने हत्या स्थल से मिले साक्ष्य के आधार बि...