रांची, जुलाई 19 -- कर्रा, प्रतिनिधि। तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कर्रा प्रखंड के लिमड़ा, उड़िकेल, बकसपुर और जरियागढ़ पंचायतों में लगातार हो रही अतिवृष्टि और जंगली हाथियों के उत्पात से प्रभावित ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेने के लिए तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने शनिवार को क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, टॉर्च और सुरक्षात्मक बमों का वितरण किया और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मुआवजा प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश: विधायक ने अतिवृष्टि से ध्वस्त हुए मकानों की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित प्रखंड और पंचायत पदाधिकारियों को तत्काल भौतिक जांच कर मुआवजा प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जिन परिवारों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, उन्हें तत्...