रांची, मई 30 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड सभागार में शुक्रवार को विभिन्न बैंकों से जुड़े मामलों के निष्पादन को लेकर सभी बैंक के शाखा प्रबंधक एवं अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक के साथ बीडीओ स्मिता नगेशिया की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा के क्रम में जेएसएलपीअस के पेंडिंग आवेदन का अविलम्ब निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न योजनाओं का बैंक से जुड़े मामले को अविलम्ब निष्पादन करें। बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि प्रखंड अन्तर्गत जितने भी नागरिक सुविधा केन्द्र बीसी जो काम नहीं कर रहें है, उन सभी को हटाकर दूसरा चयन करें। कहा कि उनके उदासीन रवैया के कारण बैंकों में भीड़ बढ़ते जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...