रांची, जून 30 -- कर्रा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कर्रा-बेड़ो मुख्य मार्ग पर संगोर स्कूल मोड़ के पास पेड़ से टकराकर बाइक सवार पिता-पुत्र और भतीजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे की है। मृतकों में मालगो निवासी 48 वर्षीय रेला मिंज, 20 वर्षीय अभिषेक मिंज और 22 वर्षीय रोहित मिंज शामिल हैं। सूचना मिलने पर कर्रा पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार, रेला मिंज अपने पुत्र अभिषेक और भतीजा रोहित के साथ सोमवार की सुबह किसी काम से बिरदा गए थे। बिरदा से लौटने के दौरान बाइक एक पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही बमरजा पंचायत के मुखिया अनूप कुजूर मौक...