रांची, अगस्त 2 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के समाजसेवी सह मानव अधिकार सदस्य लक्ष्मी नारायण प्रसाद ने शनिवार को वज्रपात से मृत रामू गोप के परिजनों को खाद्यान एवं आर्थिक मदद प्रदान किया। शनिवार को समाजसेवी मृतक के तिलमी स्थित घर पहुंचे एवं टुपन देवी एवं परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया एवं सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से मिलने वाले मुआवजा को दिलाने में मदद करने का भरोसा दिया। इस अवसर पर उन्होंने परिजनों को चावल, दाल सहित अन्य खाद्यान्न एवं आर्थिक सहायता भी प्रदान किया। मौके पर रामप्रसाद गोप, अंकित बड़ाइक, देवेन्द्र साहु, राहुल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...