रांची, सितम्बर 7 -- कर्रा, प्रतिनिधि। जरियागढ़ थाना क्षेत्र में दो युवकों द्वारा शुक्रवार को एक नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी जरियागढ़ थाना क्षेत्र के डुमारी गांव निवासी अमन लकड़ा और सुरा बारला को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को नाबालिग अपने भाई के साथ डोडमा बाजार गई थी। लौटने के दौरान भाई-बहन सड़क पर खड़े होकर ऑटो का इंतजार कर रहे थे उसी समय डुमारी गांव निवासी अमन लकड़ा और सुरा बारला अलग-अलग बाइक से वहां पहुंचे और अमन ने नाबालिग के भाई को सुरा बारला की बाइक पर बैठने के लिए कहा और नाबालिग को अपनी बाइक पर बैठा लिया। दोनों आरोपियों ने नाबालिग के भाई से कहा कि मैं तेरी बहन को सुरक्षित घर पहुंचा दूंगा। दोनों अलग-अलग बाइक से बैठकर घर के लिए रवाना हुए, परंतु अमन ...