रांची, जुलाई 23 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के कुदलुम पंचायत अंतर्गत दिगादोन गांव में बुधवार को बारिश के साथ हुई वज्रपात की चपेट में आने से क्षेत्र के किसान थोमस टोप्पो के एक बैल की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार किसान थोमस टोप्पो बैल को चरने के लिए गांव के बगल रेल लाइन के पास रस्सी में बांध दिए थे। इस दौरान अचानक लगभग ढाई बजे वज्रपात हुई। जिसकी चपेट में आने से बैल की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। किसान थोमस टोप्पो ने कहा कि मैं अपने खेतों की जुताई इन्हीं बैलो से करता था। खेतीबारी करके पूरा परिवार का सालों भर भारण पोषण करता था। अब खेती बारी और परिवार का भरण पोषण करने में कीफी परेशानी होगी। दूसरी ओर घटना की जानकारी कुदलुम पंचायत मुखिया सह जेएमएम कर्रा प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज को दी गई। संदीप हेरेंज ने प्रशासन से किसान को तत्काल मुआवजा...