रांची, दिसम्बर 21 -- कर्रा, प्रतिनिधि। रोमन कैथोलिक चर्च कर्रा में क्रिसमस के पावन अवसर पर क्रिसमस मिलन समारोह एवं क्रिसमस कार्निवल (रोड शो) का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत मुक्तिदाता यीशु मसीह के आगमन का संदेश देते हुए एक आकर्षक रोड शो निकाला गया। यह रोड शो कर्रा कैथोलिक चर्च से प्रारंभ होकर मिशन चौक, कर्रा चौक, मस्जिद चौक, डाकबंगला रोड होते हुए पुनः चर्च परिसर में आकर संपन्न हुआ। रोड शो के बाद चर्च परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें बच्चों एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिकन इग्नेश नाग ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति, सेवा और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने सभी से इन मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की अपील की। इस अवसर पर फादर जोवाकिम बारला, फादर संदीप...