रांची, सितम्बर 20 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा आत्मा द्वारा किसान पाठशाला कर्रा में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। आत्मा खूंटी के तत्वावधान में हुए इस प्रशिक्षण का मुख्य विषय फसलों में ग्राफ्टिंग तकनीक, उसके लाभ एवं महत्व रहा। प्रशिक्षक रंजीत कुमार ने किसानों को प्रत्यक्षण कर ग्राफ्टिंग तकनीक की बारीकियों से अवगत कराया। मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ अनुरंजन ने किसानों को विभागीय योजनाओं जैसे केसीसी, टपक सिंचाई प्रणाली, सोलर पैनल योजना एवं मिट्टी जांच की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन बीटीएम कर्रा स्नेहलता तिग्गा ने किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश किसानों पर निर्भर है। ऊपर वाला जीवन देता है, लेकिन किसान अन्न उत्पादन कर हम सबकी जिंदगी को बनाए रखते हैं। इसलिए किसानों को भगवान के बाद दू...