रांची, जून 24 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड में मंगलवार को कृषि विभाग अंतर्गत आत्मा कार्यालय कर्रा एवं कर्रा लैम्प्स के संयुक्त तत्वावधान में किसानों के बीच अनुदानित बीजों का वितरण किया गया। आत्मा कार्यालय परिसर में 100 प्रतिशत अनुदान पर जबकि कर्रा लैम्प्स में 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए गए। यह वितरण राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एवं बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत क्लस्टर डेमोंसट्रेशन मॉडल पर आधारित था। किसानों को धान, मूंगफली, अरहर, मक्का और मड़वा जैसे बीज उपलब्ध कराए गए। कर्रा लैम्प्स में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ स्मिता नगेशिया ने किसानों के बीच बीज वितरण करते हुए कहा कि उन्नत किस्म के बीजों के उपयोग से किसानों की पैदावार बेहतर होगी, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या मे...