रांची, अप्रैल 10 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के ऐतिहासिक और सुप्रसिद्ध लौंकल मंडा पूजा गुरुवार से शुरू हुई। इस धार्मिक अनुष्ठान में 45 भोक्ता नौ दिन तक निर्जला उपवास या अल्पाहार और फलाहार करके भगवान शिव की भक्ति में लीन रहेंगे। मान्यता है कि जो भी भोक्ता श्रद्धा और निष्ठा से विधि-विधानपूर्वक भगवान शिव की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। गुरुवार को गांव-गांव जाकर पंडित पवन दास गोस्वामी द्वारा हिंदू परिवारों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराई गई। इस दौरान भोक्ताओं ने बेंत की छड़ी लेकर भोले शिव महिमा हे, जय जगन्नाथ का गान करते हुए नृत्य प्रस्तुत किया। परंपरा के अनुसार पाठ भगवान की पूजा के बाद पटभोक्ता सिर पर पाट भगवान को उठाते हैं और जब उन पर पानी डाला जाता है, तो गिरने वाले जल से बच्चे स्नान करते हैं तथा महिलाएं आंच...