रांची, मई 16 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के रोलागुटू तालाब में गुरुवार शाम को डूबे 57 वर्षीय बुधवा धान का शव शुक्रवार शाम एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बरामद कर लिया। रोलागुटू निवासी बुधवा धान गुरुवार शाम लगभग 6:30 बजे तालाब में नहाने गए थे। तैरते समय थक जाने के कारण वे गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों के प्रयास विफल होने के बाद बीडीओ औ्र सीओ को सूचना दी गई। शुक्रवार को एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शाम 5:30 बजे शव को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...